News

Sunday, 13 May 2012

The success of democracy made ​​public - Mira

cleanmediatoday.blogspot.com
लोकतंत्र को जनता ने ही कामयाबी दिलाई- मीरा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली; 13 मई: (सीएमसी)  लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार ने संसद की पहली बैठक की 60वीं वर्षगांठ पर रविवार को देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र की कामयाबी का असली श्रेय उन्हीं को जाता है क्योंकि वे चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। 
उन्होंने कहा, मैं देश की जनता को नमन करती हूं, वे इस पथ के निर्धारक हैं। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व लोकसभाध्यक्षों के योगदान को भी स्मरण किया। सदन की विशेष बैठक राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई। 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोकसभा की विशेष बैठक में अपने सम्बोधन में मीरा ने कहा कि लाखों लोग अपने जीवन में कड़ा परिश्रम करते हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेते हैं। 

No comments:

Post a Comment