News

Sunday, 13 May 2012

Follow the ideal of founding Constitution: Sonia

cleanmediatoday.blogspot.com
संविधान निर्माताओं के आदर्श को अपनाएं: सोनिया
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 13 मई: (सीएमसी)  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि सांसदों को संविधान निर्माताओं द्वारा स्थापित आदर्शो को जीवन में उतारना चाहिए। संसद की पहली बैठक के 60 साल पूरे होने के अवसर पर सोनिया ने कहा कि देश के बाहर लोगों में यहां के लोकतंत्र की सफलता को लेकर तमाम आशंकाएं हैं।
सोनिया ने कहा, संसद की अब तक यात्रा आसान या बगैर चुनौतियों के नहीं रही है। संसद की पहली बैठक की 60वीं वर्षगांठ इन वर्षो में संसद द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को भी प्रदर्शित करता है।
उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे संविधान निर्माताओं द्वारा स्थापित आदर्शो के अनुसार आचरण करें। उन्होंने कहा, हमारा आचरण हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा स्थापित किए गए मानकों के अनुसार होना चाहिए।  

No comments:

Post a Comment