cleanmediatoday.blogspot.com
टेलीनोर को बेवजह नुकसान पहुंचा: नार्वे
क्लीन मीडिया संवाददाता
टेलीनोर को बेवजह नुकसान पहुंचा: नार्वे
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 13 मई: (सीएमसी) नार्वे ने कहा है कि भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में घटे प्रतिकूल घटनाक्रम से टेलीनोर को बेवजह नुकसान पहुंचा है ऐसे में यदि भारत में उसका तीन अरब डालर का निवेश विफल होता है तो उसका राजनीतिक असर होगा।
नार्वे के व्यापार और उद्योग मंत्री त्रोंद गिसके ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘टेलीनोर केवल एक कंपनी नहीं है बल्कि सरकार के जरिये नार्वे की जनता की इसमें 54 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ऐसे में यदि इस कंपनी को कोई नुकसान पहुंचता है तो उसका आगे राजनीतिक क्षेत्र में असर होगा।’ उन्होंने कहा, ‘अगर यह निवेश विफल रहता है तो विदेशी निवेश के मामले में नार्वे की कंपनी के लिये यह संभवत: सबसे बड़ा नुकसान होगा। मेरा मानना है कि ऐसे में यह कहना उपयुक्त होगा कि इससे बेहतर निवेश स्थल के तौर पर भारत के बारे में बनी सोच को प्रभावित करेगा।’
No comments:
Post a Comment