cleanmediatoday.blogspot.com
रूस में मुठभेड़ में 6 आतंकवादी ढेर
क्लीन मीडिया संवाददाता
रूस में मुठभेड़ में 6 आतंकवादी ढेर
क्लीन मीडिया संवाददाता
मास्को: 13 मई: (सीएमसी) रूस के अशांत दागिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान में छह आतंकवादी को ढेर कर दिया। मृत आतंकवादियों में किजलियर आतंकवादी समूह का प्रमुख सदस्य भी शामिल है जिसकी 2011 से तलाश की जा रही थी।
राष्ट्रीय आतंकरोधी समिति ने बताया कि किजलियर जिले के जंगलों में विशेष सुरक्षा बलों ने मेगोमेड मखमुदोव एवं किजलियर समूह के अन्य आतंकवादियों को घेर लिया।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार सुरक्षा बलों की आत्मसमर्पण की अपील को नकारते हुए आतंकवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। रूस के उत्तरी कॉकेशस, चेचन्या, दागिस्तान एवं इंगुशेथिया प्रांत आतंकवाद प्रभावित हैं।
No comments:
Post a Comment