News

Saturday 17 March 2012

गद्दाफी के बेटे की चाहत थी ‘प्लेब्वॉय क्रूज’

cleanmediatoday.blogspot.com
 
गद्दाफी के बेटे की चाहत थी ‘प्लेब्वॉय क्रूज’
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लंदन: 17 मार्च: (सीएमसी)  लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी के बेटे हनीबल गद्दाफी ने एक ऐसा ‘प्लेब्वॉय क्रूज’ बनवाने का ऑर्डर दिया था, जिस पर एक शार्क टैंक और मनोरंजन की तमाम सुविधाएं मौजूद रहें। पिता के शासनकाल में हनीबल समुद्री उद्योग पर काबिज था और उसने ‘द फोएनिसिया’ नामक आलीशान पोत बनाने को कहा।
समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ के मुताबिक हनीबल के सपनों का जहाज गद्दाफी शासन के अंत से पहले पूरा नहीं हो सका। गद्दाफी का बेटा चाहता था कि उसके इस सपनों के जहाज पर दुनिया की तमाम सुविधाएं मौजूद रहें। इस पर 3,500 मेहमान आ सकते थे।
हनीबल ने कहा था कि पोत पर 120 टन का चैंबर बनाकर उसमें शार्क रखी जाएं और वहां मनोरंजन की सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहें। कज्जाफी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान हनीबल अल्जीरिया भाग गया और इस पोत को बेचने का फैसला किया।
उसके इस पोत को कोई खरीददार नहीं मिला और अब इसे ‘द एमएससी प्रेजिओसा’ नाम दिया जा रहा है। इसके अगले साल मार्च तक तैयार हो जाने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment