cleanmediatoday.blogspot.com
स्वामी ज्ञानस्वरूप मामले में शासन से कोई पहल नहीं, आक्रोस
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाराणसी: 10 मार्च: (सीएमसी) स्वामी ज्ञानस्वरूप के जल त्याग देने के बाद शासन कि तरफ से कोई पहल नही होने के कारण गंगा रक्षा अभियान से जुड़े लोगो में शासन के प्रति आक्रोस है।
गौरतलब है कि निर्मल और अविरल गंगा के लिए मकर संक्रांति से आंदोलनरत स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद मूल नाम प्रो. जीडी अग्रवाल ने शुक्रवार की शाम काशी पहुंच कर जल भी त्याग दिया और लाली घाट पर बनी अपनी कुटिया के बाहर पञ्च सूत्री मांग के साथ अनशन पर बैठ गए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और टिहरी बांध परियोजना का विरोध करने वाले प्रो. यूके. चौधरी समेत गंगा रक्षा अभियान में जुड़े लोगों ने उनसे कुछ दिनों के लिए जलत्याग का विचार त्यागने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने सभी के अनुरोध को ठुकरा दिया था।
वाराणसी: 10 मार्च: (सीएमसी) स्वामी ज्ञानस्वरूप के जल त्याग देने के बाद शासन कि तरफ से कोई पहल नही होने के कारण गंगा रक्षा अभियान से जुड़े लोगो में शासन के प्रति आक्रोस है।
गौरतलब है कि निर्मल और अविरल गंगा के लिए मकर संक्रांति से आंदोलनरत स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद मूल नाम प्रो. जीडी अग्रवाल ने शुक्रवार की शाम काशी पहुंच कर जल भी त्याग दिया और लाली घाट पर बनी अपनी कुटिया के बाहर पञ्च सूत्री मांग के साथ अनशन पर बैठ गए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और टिहरी बांध परियोजना का विरोध करने वाले प्रो. यूके. चौधरी समेत गंगा रक्षा अभियान में जुड़े लोगों ने उनसे कुछ दिनों के लिए जलत्याग का विचार त्यागने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने सभी के अनुरोध को ठुकरा दिया था।
ganga ke liye jivan tyagane wale km hi hote h..........
ReplyDeleteswami ji ko bachane kaa pryaas hona chahiye..
ReplyDelete