News

Thursday, 31 May 2012

बीएचयू के आकस्मिक विभाग का होगा विस्तार

cleanmediatoday.blogspot.com

50 lacs donated to emergency ward, BHU by Bhai Jwalaprasad.jpg
बीएचयू के आकस्मिक विभाग का होगा विस्तार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी: ३१ मई: (सीएमसी)  बीएचयू के आकस्मिक चिकित्सा विभाग के विस्तारीकरण के लिए आज एक सामाजिक संस्था ने कुलपति लालजी सिंह को पचास लाख रूपये का दान दिया! 
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संवाद सूत्र के अनुसार, भाई ज्वाला प्रसाद बाबु लाल ध्न्धानिया दातव्य निधि की तरफ से सर सुंदर लाल चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग के विस्तारीकरण के लिए संस्था की तरफ से समाजसेवी रामगोपाल सर्राफ ने कुलपति लालजी सिंह को पचास लाख का अनुदान दिया है! 
बीएचयू कुलपति ने कहा कि इस अनुदान से संस्था की सामाजिक भूमिका का पता चलता है और इस अनुदान से कार्यो को बल मिलेगा! अस्पताल परिसर में परेशान दिखने वाले मरीजो के परिजनों को इससे कुछ राहत दी जायेगी! 

पेट्रोल वृद्धि के विरोध में भारत बंद का जोरदार असर

cleanmediatoday.blogspot.com


पेट्रोल वृद्धि के विरोध में भारत बंद का जोरदार असर 

क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: ३१ मई: (सीएमसी) केंद्र द्वारा पेट्रोल मूल्यों में भारी वृद्धि के विरोध में आयोजित 12 घंटे के भारत बंद का गुरुवार को देशभर में व्यापक असर रहा। विभिन्न पार्टियों ने अपने अपने तरीको से देश बंद में भागीदारी निभाई! 
विभिन्न राज्यों में रेल व सड़क परिवहन प्रभावित रहा, लोगों को दैनिक जरूरतों की पूर्ति में परेशानियां हुईं, कार्यालयों में उपस्थिति कम रही, ज्यादातर स्कूल-कॉलेज बंद रहे, दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे। 
बंद के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। बंद में कई ऑटोरिक्शा संगठनों के शामिल होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। भाजपा के नेताओं ने शहर के 100 चौराहों पर धरना प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी ने ट्रेने रोकी तो सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के दौरान राजमार्गो पर आवागमन बाधित किया। लगभग 300 व्यापारिक संगठनों ने बंद के समर्थन में बाजार बंद रखे।

आईफा पुरस्कार समारोह में सम्मानित होगी रेखा

cleanmediatoday.blogspot.com
आईफा पुरस्कार समारोह में सम्मानित होगी रेखा 

क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 31 मई: (सीएमसी)  तीन दशक तक दर्शकों को अपनी अदाओं तथा अभिनय से मंत्रमुग्ध करने वाली अभिनेत्री रेखा को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए आगामी आईफा पुरस्कार समारोह 2012 में सम्मानित किया जाएगा। 
1970 में ‘सावन भादों’ के साथ अपनी फिल्मी यात्रा शुरू करने वाली 57 वर्षीय रेखा ने ‘दो अनजाने’, ‘उमराव जान’ और ‘सिलसिला’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच अपने अभिनय का जादू बिखेरा। आईफा हर साल फिल्म बिरादरी से किसी एक शख्सियत को सम्मानित करता है, जिसने भारतीय सिनेमा में अहम योगदान दिया है और इस साल रेखा को उनकी उपलब्धियों के लिए चुना गया है। 

दून एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त

cleanmediatoday.blogspot.com

दून एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी: 31 मई: (सीएमसी)  हावड़ा से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस के आज उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सात डिब्बे पटरी से उतर जाने से चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी और 50 से ज्यादा घायल हो गये। जौनपुर में खेतासराय के मेहरावां में दून एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। 
एडीजी रेलवे ने चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 50 से अधिक यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और साथ ही में राहत टीम घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई है।
एडीजी रेलवे ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रेन की बॉगी नंबर एस-6, 7, 8, 9, एसई-1 और दो सामान्य श्रेणी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसा दोपहर एक बजे के करीब हुआ है। 


जारवा समुदाय के लिए क़ानून प्रस्ताव को मंजूरी

cleanmediatoday.blogspot.com
जारवा समुदाय के लिए क़ानून प्रस्ताव को मंजूरी 

क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 31 मई: (सीएमसी)   जारवा आदिवासी महिलाओं को अर्धनग्न दिखाने वाले वीडियो से उपजे विवाद के परिप्रेक्ष्य में केन्द्र सरकार ने आज अंडमान निकोबार द्वीप समूह के आदिवासियों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह (आदिवासियों का संरक्षण) संशोधन नियमन 2012 बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह फैसला संविधान के अनुच्छेद-240 के तहत किया गया है, जो राष्ट्रपति को संघशासित क्षेत्रों में इस तरह के कदम उठाने का अधिकार देता है। अंबिका ने कहा कि यह कानून पूरे अंडमान निकोबार में लागू होगा और पर्यटन संस्थानों को प्रतिबंधित किया जाएगा। अन्य वाणिज्यिक संस्थानों को बफर जोन में नियमित किया जाएगा जो आदिवासियों को अवांछित बाहरी प्रभावों से सुरक्षित करेगा।
कानून में कडे दंडात्मक प्रावधान हैं ताकि आदिवासियों की रिहाइश के इलाकों में अनधिकृत प्रवेश, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, शिकार, शराब सेवन, ज्वलनशील पदार्थ या जैविक कीटाणु, पर्यटकों को आकषिर्त करने के लिए विज्ञापन आदि को रोका जा सके। बफर जोन जारवा आदिवासी रिजर्व के आसपास पांच किलोमीटर परिधि के दायरे में होगा।
अंबिका ने कहा कि दोषियों के खिलाफ 10 हजार रूपये तक के जुर्माने और तीन से सात साल के कारागार का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बफर जोन बनाने का पूर्व का प्रयास इसलिए विफल रहा था क्योंकि कलकत्ता हाईकोर्ट ने ऐसा करने से रोका था। सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर विशेष याचिका लंबित है। 

जनरल संजीव चाचरा पश्चिमी सेना कमांडर नियुक्त

cleanmediatoday.blogspot.com
जनरल संजीव चाचरा पश्चिमी सेना कमांडर नियुक्त 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 31 मई: (सीएमसी)  सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाचरा को पश्चिमी सेना कमांडर नियुक्त करने के लिए मंजूरी दे दी। इसके साथ ही 3 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल दलवीर सिंह सुहाग की पूर्वी कमान के प्रमुख के तौर पदोन्नति रोक दी गई क्योंकि निवर्तमान होने जा रहे सेना प्रमुख वीके सिंह ने इसे रोक रखा है।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने चाचरा के स्थान पर सैयद अता हसनैन को नया सैन्य सचिव बनाया है। 

नये सेना प्रमुख बने विक्रम सिंह

cleanmediatoday.blogspot.com
नये सेना प्रमुख बने विक्रम सिंह 

क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 31 मई: (सीएमसी)  आज  गुरुवार को 27वें सेना प्रमुख के रूप में जनरल बिक्रम सिंह देश के नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला। उन्होंने जनरल वीके सिंह का स्थान लिया है, जो 26 महीने के अपने कार्यकाल के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। 
जनरल बिक्रम सिंह दूसरे सिख सेना प्रमुख हैं। यहां तक पहुंचने से पहले उनके रास्ते में कई रुकावटें आईं। उनके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर की गई, जिसमें इस पद पर उनकी नियुक्ति रोकने का अनुरोध किया गया था। अब तक वह कोलकाता में पूर्वी सैन्य कमांडर थे। उनका कार्यकाल 27 महीने का होगा। 
जनरल सिंह (59) वर्ष 1972 में सिख लाइट इंफेंट्री में शामिल हुए थे। वह पहले सेना प्रमुख हैं, जो किसी युद्ध में शामिल नहीं हुए। देश ने आखिरी युद्ध 1971 में पाकिस्तान के साथ लड़ा था। आज जनरल वीके सिंह ने लेफ्टिनेंट जनरल को बेटन सौंपी। 
सेना के 27 वें मुखिया के तौर पर पद संभालने वाले बिक्रम सिंह पूर्वी कमान से संबंध रखते हैं। गुरुवार दोपहर रक्षा मंत्रालय में सेनाध्यक्ष के कमरे में जनरल वीके सिंह अपने उत्ताराधिकारी को सेना की कमान सौंपी। नए सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह भी ऐसे वक्त पद संभाल रहें हैं जब उनकी नियुक्ति के खिलाफ अदालत में सवाल उठाए जा रहे हैं। बिक्रम सिंह की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने खारिज कर दी थी। लेकिन उस फैसले के खिलाफ नई पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी गई है और सुप्रीम कोर्ट को अभी उस पर विचार करना है। पुनर्विचार याचिका पूर्व नौसेनाध्यक्ष एल रामदास और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी ने दाखिल की है। इससे पहले फर्जी मुठभेड़ के एक मामले में जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने भी बिक्रम सिंह को बरी कर दिया था। 

भाजपा को अन्तरावलोकन की जरूरत- आडवाणी

cleanmediatoday.blogspot.com
भाजपा को अन्तरावलोकन की जरूरत- आडवाणी

क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 31 मई: (सीएमसी)   भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के कुछ फैसलों पर वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने खुली नाराज़गी जताते हुए गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी को अंतरावलोकन करने की जरूरत है, क्योंकि जनता अगर संप्रग से क्रुध है तो वह भाजपा से भी निराश है। 
आडवाणी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे बसपा के कुछ नेताओं को पार्टी में शामिल करने के गडकरी के फैसले की आलोचना करते हुए अपने ब्लाग में लिखा है कि इन दिनों पार्टी के भीतर मूड उत्साहवर्धक नहीं है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के परिणाम, भ्रष्टाचार के आरोप में मायावतीजी द्वारा निकाले गए मंत्रियों का भाजपा में स्वागत किया जाना, झारखंड और कर्नाटक के मामलों से निपटने के तरीके.. इन सब घटनाओं ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध पार्टी के अभियान को कुंद किया है। 

Wednesday, 30 May 2012

चार जून को राजनीतिक पारी खेलने उतरेगे मास्टर

cleanmediatoday.blogspot.com

चार जून को राजनीतिक पारी खेलने उतरेगे मास्टर 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
मुंबई: ३० मई: (सीएमसी) मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर राज्यसभा में अपने जीवन की राजनीतिक पारी खेलने के लिए चार जून को उतरेगे, सचिन के फैन्स इनके जिस पारी का इंतजार कर रहे थे वह समय आ गया है जब मास्टर राज्यसभा में चार जून को शपथ लेगे। हाल ही में 39 बरस के हुए तेंडुलकर को अप्रैल में राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया था।
संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि वह राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ लेंगे। सचिन के साथ मनोनीत हुए दो अन्य सदस्य अभिनेत्री रेखा और इंडस्ट्रियलिस्ट अनु आगा सत्र के दौरान ही शपथ ले चुके हैं। उनके शपथ लेने के दौरान तेंडुलकर आईपीएल में व्यस्त थे।

आयकर विभाग कर विवाद का जल्द निपटारा करे- प्रणव

cleanmediatoday.blogspot.com

आयकर विभाग कर विवाद का जल्द निपटारा करे- प्रणव 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 30 मई: (सीएमसी)  वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने न्यायालयों और विभिन्न कर अपीलीय न्यायाधिकरणों में लंबित 2.42 लाख करोड़ रुपये के कर विवादों के जल्द निपटारे के लिये आयकर विभाग से उचित कदम उठाने को कहा है।
उन्होंने विभाग को कर विवाद सीधे न्यायालय ले जाने से बचने की भी सलाह दी। बढ़ते कर विवाद से चिंतित वित्त मंत्री ने कहा कि विभाग कर मामलों को सीधे उच्च न्यायालय ले जाने से बचें। उन्होंने कहा जब तक विवाद में कानून का मामला आड़े नहीं आता है तब तक मामले को न्यायालय नहीं ले जायें।
वित्त मंत्री ने आज यहां नगर निकाय केन्द्र स्थित ‘प्रत्यक्ष कर भवन’ का उद्घाटन करने के अवसर पर आयकर अधिकारियों से कहा, सामान्य तौर पर मेरी यही सलाह है कि यदि कानून का कोई मुद्दा नहीं है, मुद्दा यदि सच्चाई का है, तो मेरा मानना है कि आयकर आयुक्त के स्तर पर दो अपील हो सकती है। यदि कानून का मामला आड़े नहीं आता है तो विभाग को सीधे उच्च न्यायालय जाने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि विवादों के निपटारे के लिये आयकर विभाग को एक प्रक्रिया तैयार करनी चाहिये। करदाता और कर संग्रहणकर्ता दोनों के अपने अधिकार हैं। कई बार कानून की अलग अलग परिभाषा होने पर विवाद खड़ा हो जाता है। लेकिन आप लोग पूरा प्रयास कीजिये की ऐसे विवाद कम से कम हों।
मुखर्जी ने कहा कि 2.42 लाख करोड़ रुपये के कर विवाद आयकर आयुक्त (अपील) और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण और उच्च न्यायालयों में लंबित हैं। हमें इन्हें सुलझाने के लिये उचित कदम उठाने चाहिये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003.04 में प्रत्यक्ष कर वसूली जहां 1.05 लाख करोड़ रुपये थी वहीं 2011.12 में यह बढ़कर 4.95 लाख करोड़ रुपये हो गई। 

लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति को 50 साल कारावास की सजा

cleanmediatoday.blogspot.com

लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति को 50 साल कारावास की सजा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नीदरलैंड्स: 30 मई: (सीएमसी)  लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को आज संयुक्त राष्ट्र की युद्ध अपराध अदालत ने  ‘ब्लड डायमंड’ के बदले सायरा लियोन में विद्रोहियों को हथियार देने के मामले में 50 साल के कारावास की सजा सुनाई। टेलर (64) को देश में 1991-2001 के गृह युद्ध के दौरान रिवोल्यूशनरी यूनाइटेड फ्रंट को उकसाकर और उन्हें मदद करके मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराधों के सभी 11 आरोपों में दोषी ठहराया गया था।
अदालत ने कहा कि इसके बदले टेलर को इन क्षेत्रों के मजदूरों द्वारा खदानों से निकाले गये डायमंड दिये गये। सायरा लियोन की विशेष अदालत के न्यायाधीश रिचर्ड लूसिक ने कहा, आरोपी मानव इतिहास के सबसे जघन्य अपराधों में मदद करने और उकसाने का दोषी पाया गया। 

तीन महीने में अन्ना टीम के खिलाफ जांच हो पूरी- हाईकोर्ट

cleanmediatoday.blogspot.com
तीन महीने में अन्ना टीम के खिलाफ जांच हो पूरी- हाईकोर्ट

क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली; 30 मई: (सीएमसी) दिल्ली हाईकोर्ट ने  केंद्र सरकार को आज एक निर्देश में कहा कि वह टीम अन्ना के खिलाफ लोकपाल विधेयक पर आंदोलन चलाने के लिए विदेशी संगठनों से धन लेने के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की याचिका पर तीन महीने के अंदर विचार करे। 
कार्यवाहक मुख्यमंत्री एके सिकरी और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडला ने अतिरिक्त सालिसिटर जनरल ए. एस. चंडीहोक से जनहित याचिका को आवेदन के रूप में लेने और याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद तीन माह के अंदर उसका निबटारा करने को कहा , जिसने आरोप लगाया है कि टीम अन्ना ने विदेशी चंदा (नियमन) अधिनियम का उल्लंघन किया है। पीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता मनोहरलाल शर्मा को याचिका की एक प्रति गृहमंत्रालय को देने का भी निर्देश दिया। 
अपनी याचिका में शर्मा ने कहा है कि विदेशी चंदा (नियमन) अधिनियम के तहत सदस्यों को किसी विदेशी कंपनी या संगठन से कोई कोष प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति लेनी होती है।

रक्षा मंत्रालय और सेना में कोई विवाद नहीं : वीके सिंह

cleanmediatoday.blogspot.com
रक्षा मंत्रालय और सेना में कोई विवाद नहीं  : वीके सिंह
क्लीन मीडिया संवाददाता 
पुणे: 30 मई: (सीएमसी)  सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश की सेना और रक्षा मंत्रालय के बीच में कोई भी विवाद नहीं है और अभी तक उत्पन्न स्थिति में सिर्फ जनता गुमराह हुई है। 
जनरल ने विवादों की जड़ में मीडिया को कल्‍पनाशील बताते हुए कहा कि जो विवाद पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं उन्‍हें अपनी गलती बाद में महसूस होगी। मीडिया की कल्‍पनाशीलता इतनी ज्‍यादा है कि हर बात की कोई वजह ढूंढ़ लेती है।
सेना प्रमुख ने यहां अपनी अंतिम प्रेस कांफ्रेंस में रक्षा मंत्री एके एंटनी की तारीफ करते हुए कहा कि सेना और रक्षा मंत्रालय में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। उन्‍होंने सेवानिवृत्‍त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह पर किसी प्रकार की टिप्‍पणी करने से मना कर दिया। उन्‍होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद क्‍या करना है, इसके बारे में कोई फैसला एक जून के बाद करेंगे। सेना प्रमख का कार्यकाल गुरुवार को समाप्‍त हो रहा है। 

जनता के प्रति उदार नहीं थी तेल कम्पनिया- एंटनी

cleanmediatoday.blogspot.com
जनता के प्रति उदार नहीं थी तेल कम्पनिया- एंटनी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नेय्यट्टीनकारा: 30 मई: (सीएमसी)   पेट्रोल की कीमतों में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोत्तरी पर असंतोष जताते हुए रक्षामंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को कहा कि यह ठीक कदम नहीं है और तेल कंपनियों को यह फैसला लेने से पहले जनता के प्रति थोड़ी सी इमानदारी दिखानी चाहिए थी। 
उन्होंने यहां संवाददताओं से कहा कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी एक ठीक कदम नहीं है। तेल कंपनियों को थोड़ी शराफत दिखानी चाहिए थी। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में साढ़े सात रपये की बढ़ोत्तरी की है जिसको वापस लेने के लिये देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। 

Tuesday, 29 May 2012

मुझ पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद- मनमोहन सिंह

cleanmediatoday.blogspot.com
मुझ पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद- मनमोहन सिंह

क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 29 मई: (सीएमसी)  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मीडिया से कहा है कि उन पर टीम अन्ना द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप बेहद दुर्भाग्यपूण है और मीडिया के माध्यम से जानकारी होने के साथ ही वह अन्ना हजारे के द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बता रहे है। 
म्यांमार से लौटते समय उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यदि टीम अन्ना के आरोप सच साबित हुए तो वे सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे। अपने जीवन में किसी भी प्रकार के घोटाले से पाक साफ बताते हुए उन्हों ने कहा कोयला आंवटन में गडबड़ी की खबर में बिल्कुल सच्चाई नहीं है।

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ क्षेत्र में मदद देना चाहते है बिल ग्रेट्स

cleanmediatoday.blogspot.com
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ क्षेत्र में मदद देना चाहते है बिल ग्रेट्स 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लखनऊ: २९ मई: (सीएमसी)  साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। बिल गेट्स उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद करना चाहते हैं। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम शुरू करने की पेशकश की है। 
फाउंडेशन के एक दल ने पिछले सप्ताह लखनऊ का दौरा किया था और अखिलेश तथा गेट्स की मुलाकात का कार्यक्रम तैयार किया था। बिल गेट्स कल मुख्यमंत्री से अपने प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा करेंगे। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के अलावा शिक्षा और कुपोषण के क्षेत्र में भी काम करने का इच्छुक है। 

एम्स पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार

cleanmediatoday.blogspot.com
एम्स पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 29 मई: (सीएमसी)   पिछले साल एम्स का प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में एक एमबीबीएस छात्र और उसके दो सहयोगियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे एक और प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न लीक करने वाले थे। 
डीसीपी बीएस जायसवाल ने कहा कि एमबीबीएस का छात्र 25 वर्षीय रवि अत्री इस गिरोह में सबसे सक्रिय है,  उसे उसके दो सहयोगियों के साथ पश्चिमी दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके से कल गिरफ्तार किया गया। गिरोह स्टेट बैंक की एक परीक्षा का प्रश्न लीक करने के फिराक में था। पुलिस के अनुसार उनसे तीन महंगे और 10 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए गए।

शिक्षको अच्छा वेतन दिया जाना चाहिए- कपिल सिब्बल

cleanmediatoday.blogspot.com
शिक्षको अच्छा वेतन दिया जाना चाहिए- कपिल सिब्बल 

क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 29 मई: (सीएमसी)   केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए आवश्यक है कि शिक्षकों को अच्छा वेतन दिया जाना चाहिए। 
एक सम्मेलन में सिब्बल ने कहा कि जब तक शिक्षकों को उचित लाभ नहीं मिलेगा, अच्छी प्रतिभाएं इस क्षेत्र की ओर आकर्षित नहीं होंगी। उन्होंने कहा, "शिक्षकों के वेतन में समानता नहीं है। उन्हें कोई चिकित्सा लाभ, आवास भत्ता या अन्य सुविधाएं व पेंशन नहीं मिलता है।  अभिभावक भी अपने बच्चों को ऐसी नौकरी के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जिससे उन्हें अधिक पैसे मिले। जब तक हम यह न मान लें कि बच्चों को शिक्षित कर मानवीय पूंजी निर्माण करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, हम कुछ नहीं कर सकते। मंत्री ने यह भी कहा कि एक ऐसी व्यस्था बनाने की जरूरत है, जिससे शिक्षकों को अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी अद्यतन करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना में राष्ट्रीय मिशन शुरू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार करना है।

केद्र हाईकोर्ट के निर्णय को चुनौती देगा- सलमान खुर्शीद

cleanmediatoday.blogspot.com
केद्र हाईकोर्ट के निर्णय को चुनौती देगा- सलमान खुर्शीद 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: २९ मई: (सीएमसी)   केंद्र सरकार ने आज हाई कोर्ट के आदेश के अल्पफसंख्यक कोटे पर आये निर्णय को चुनौती देने पर सहमती बना ली। 
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, केंद्र सरकार कोटा के भीतर अल्पसंख्यकों को 4.5 प्रतिशत कोटा की व्यवस्था को रद्द करने के आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 27 प्रतिशत आरक्षण में अल्पसंख्यकों को 4.5 कोटा देने की अपनी घोषणा आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में खारिज हो जाने के बाद केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट जाएगी। सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार अपने कानून अधिकारियों से मशविरा करने के बाद शीघ्र ही सर्वोच्च न्यायालय के शरण में जाएगी। 
खुर्शीद ने कहा कि सरकार आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अवकाश याचिका दायर करेगी। सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण में से 4.5 प्रतिशत कोटा अल्पसंख्यकों को देने की सरकार की घोषणा को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने सोमवार को खारिज कर दिया। 

धरती पुत्र को मिला अंतर्राष्ट्रीय ज्युरिसिस्ट पुरस्कार

cleanmediatoday.blogspot.com
धरती पुत्र को मिला अंतर्राष्ट्रीय ज्युरिसिस्ट पुरस्कार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लंदन: 29 मई: (सीएमसी)  समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी को वर्ष 2012 के सम्मानित ‘इंटरनेशनल ज्यूरिसिस्ट’ पुरस्कार से नवाजा गया। पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव को बार और पीठ की बेहतरी के लिए उनके द्वारा किए गए साहसिक योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया है।
कल रात यहां ‘इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ ज्यूरिस्ट ऑन रूल ऑफ लॉ’ में एक वक्तव्य में कहा गया, ‘‘विधि के क्षेत्र में उनका योगदान दुनिया में अद्वितीय है।’’  हालांकि यादव पुरस्कार लेने के लिए वहां मौजूद नहीं थे।
न्यायाधीश चौधरी ने यह पुरस्कार ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष लॉर्ड फिलिप से लिया। उन्हें यह सम्मान न्यायपालिका के क्षेत्र में बेतहर प्रशासन और पाकिस्तान में तमाम परेशानियों के बावजूद उनके अथक और साहसिक प्रयासों के लिए दिया गया। न्यायाधीश चौधरी के पुरस्कार लेने से थोड़ी ही देर पहले दो लोग ‘होटल कोर्ट हाउस’ के सभागार में घुस आए और पाकिस्तान में हुई शिया हत्याओं के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

एनडी तिवारी ने दिया खून का नमूना

cleanmediatoday.blogspot.com
एनडी तिवारी ने दिया खून का नमूना
क्लीन मीडिया संवाददाता 
देहरादून: 29 मई: (सीएमसी)  सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी ने आज अपने खून का नमूना दे दिया। 32 साल के शख्स रोहित शेखर की ओर से दायर पितृत्व संबंधी मुकदमे के सिलसिले में तिवारी ने अपने खून का नमूना दिया है। शेखर का दावा है कि तिवारी उसके सगे पिता हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अविभाजित उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके तिवारी ने जिला न्यायाधीश राज कृष्ण, शासकीय दून अस्पताल के मुख्य मेडिकल अधीक्षक बीसी पाठक, रोहित शेखर और उनकी मां उज्ज्वला शर्मा की मौजूदगी में खून का नमूना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने 24 मई को 88 वर्षीय तिवारी की इस दलील को खारिज कर दिया था कि काफी उम्रदराज हो जाने की वजह से वह खून का नमूना नहीं दे सकते। दलील खारिज करते हुए पीठ ने कहा था, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बदन में खून नहीं दौड़ रहा।’

गोगोई ने अन्ना हजारे की पहल पर खत्म किया अनशन

cleanmediatoday.blogspot.com
गोगोई ने अन्ना हजारे की पहल पर खत्म किया अनशन  
क्लीन मीडिया संवाददाता 
गुवाहाटी: 29 मई: (सीएमसी)  असम के किसान नेता और बांध विरोधी कार्यकर्ता अखिल गोगोई ने गाँधी वादी अन्ना हजारे की पहल पर सोमवार की शाम अपना अनशन खत्म कर दिया, गोगोई ने अन्ना से फोन पर वार्ता करने के बाद अपना अनशन खत्म करने की घोषणा की।  
सोमवार को यहां पहुंचे टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने फोन पर अन्ना की अखिल से बात कराई। अखिल के आंदोलन का समर्थन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने उनसे अनशन खत्म करने की अपील की और कहा कि बड़े बांधों के निर्माण के ख्लिाफ आंदोलन जारी रखने के लिए यह जरूरी है कि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे।
अखिल पूर्वोत्तर क्षेत्र में बनाए जा रहे बांधों के खिलाफ 19 मई से आमरण अनशन कर रहे थे। जूस पीकर अनशन तोड़ने के बाद अखिल ने मीडया से कहा, अन्ना जी ने मुझसे अनशन खत्म करने के लिए कहा औ मैंने उनकी बात मान ली, लेकिन हम बड़े बांधों के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने जा रहे हैं।
इससे पहले केजरीवाल गुवाहाटी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में जाकर अखिल से मिले। अनशन कर रहे अखिल को असम सरकार ने 25 मई को जबरन अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में केजरीवाल ने लखीधर बोरा खेत्र में एक जनसभा को सम्बोधित किया जहां अखिल ने अनशन शुरू किया था।

Monday, 28 May 2012

दिल्ली में पेट्रोल सस्ता और सीएनजी महंगा

cleanmediatoday.blogspot.com
दिल्ली में पेट्रोल सस्ता और सीएनजी महंगा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 28 मई: (सीएमसी)  नई दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पेट्रोल की बढ़ी कीमत पर 1.50 रूपये वैट कटौती का ऐलान कर दिल्ली के नागरिको को कुछ राहत देने का प्रयास किया है। 
उन्होंने कहा कि पेट्रोल के बढ़े हुए दाम यानी 7.50 रुपये पर वैट नहीं लगेगा। अब दिल्ली में पेट्रोल 71.92 रुपये लीटर मिलेगा।
मुख्यमंत्री शीला ने सोमवार को दिल्ली का बजट पेश किया जिसमे उन्होंने दिल्ली के वित्तीय घाटे में कमी के लिए सीएनजी में वित की बढ़ोतरी कर दी है और पेट्रोल पर से वैट में कमी की है। 
शीला दीक्षित ने जहा पेट्रोल के दाम में कमी की है वहीं सीएनजी पर पांच फीसदी वैट बढ़ा दिया है। यानी अब सीएनजी 1.80 रुपये प्रति किलो महंगी हो जाएगी। दिल्ली में सीएनजी की कीमत फिलहाल 35.47 रुपये प्रति किलो है।

उत्तर प्रदेश में दिखा पुलिस वालो का घिनौना रूप

cleanmediatoday.blogspot.com
उत्तर प्रदेश में दिखा पुलिस वालो का घिनौना रूप 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लखनऊ: 28 मई: (सीएमसी)   उत्तर प्रदेश के पुलिस वालो का घिनौना रूप तब देखने को मिला जब जिला बदायूं में पुलिस चौकी में एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया गया और मीडिया के द्वारा इस मामले को दिखने के बाद घटना से जुड़े तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर के गिरफ्तार कर लिया गया है। 
पुलिस अधीक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि रामपुर की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की कल अपने नाना इकराम अली के साथ ‘बड़े सरकार’ की मजार पर चादर चढ़ाने आयी थी। रात ज्यादा हो जाने पर वह मजार परिसर में ही ठहर गए। इसी बीच वहां शहर कोतवाली अंतर्गत लालपुल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इकराम अली और उसकी नातिन को कथित रूप से आपत्तिजनक स्थिति में देखा और दोनों को चौकी परिसर में ले गये। बाद में वे पुलिसकर्मी गश्त पर चले गए। रात करीब तीन बजे सुमित नामक पुलिस रंगरूट अपने साथी गोपाल के साथ आया और रिहाई के लिये अली से कथित रूप से धन मांगा जिसमें असमर्थता जताने पर गोपाल उस लड़की को पुलिस चौकी के अंदर बने कमरे में ले गया और सुमित बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर पहरे पर बैठ गया। कमरे में लड़की के चीखने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय लोग पहुंच गये और गोपाल तथा सुमित को पकड़ लिया। 
श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में सुमित, पुलिस चौकी में तैनात सिपाहियों औसाफ अली और माजिद तथा बलात्कार के आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया सुमित, औसाफ अली और माजिद को निलम्बित कर दिया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित लड़की को चिकित्सीय परीक्षण के लिये भेजा गया है। 

नेपाल में संविधान तैयारियों के मध्य चुनाव की घोषणा

cleanmediatoday.blogspot.com
नेपाल में संविधान तैयारियों के मध्य चुनाव की घोषणा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
काठमांडो: 28 मई: (सीएमसी)  नेपाल में नया संविधान की तैयारियों के मध्य गठबंधन सरकार ने आज घोषणा की है कि संविधान सभा के लिए नए चुनाव 22 जून को होगे।
स्वास्थ्य मंत्री और महत्वपूर्ण मधेशी नेता राजेंद्र महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई की अध्यक्षता में कैबिनेट की आपात बैठक हुई और राष्ट्रपति राम बरन यादव से संविधान सभा को भंग करने की अनुशंसा की गई। 
बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन गए और नये चुनाव तारीखों की अनुशंसा का कैबिनेट के फैसले से राष्ट्रपति को अवगत कराया। राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री भट्टराई ने कहा कि हमने बड़ा खतरा लेकर सेना के एकीकरण का काम पूरा किया और एक राय बनाने की कोशिश की लेकिन शांति और संविधान तैयार करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ सकी। 



आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण

cleanmediatoday.blogspot.com
आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
भुवनेश्वर :  28 मई: (सीएमसी)  ओडिशा स्थित एक परीक्षण रेंज से लगातार एक के बाद एक  दो ‘आकाश’प्रक्षेपास्त्रों का एक प्रायोगिक परीक्षण किया गया। भारत में ही बनी सतह से हवा में मार करने वाले, विमान रोधी रक्षा प्रक्षेपास्त्रों का यह पांच दिन में तीसरा प्रायोगिक परीक्षण था। 
ज्ञात हो कि भारत ने इससे पहले स्वदेश निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली ‘आकाश’ मिसाइल का चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण स्थल (आईटीआर) से दो दिन पहले भी प्रायोगिक परीक्षण किया था। 24 मई के सफल परीक्षण के बाद आकाश का यह दूसरा परीक्षण है।  आकाश मिसाइल परियोजना से जुड़े रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण नियमित हवाई रक्षा अभ्यासों का हिस्सा है। विमान भेदी मिसाइल की प्रौद्योगिकी और संचालन क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए रक्षा बलों ने आईटीआर के साजो सामान की मदद से परीक्षण किया। इसी परीक्षण स्थल से 24 मई को आकाश का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया था। 

लोकसभा की तारीखे आने के साथ ही होगे आन्दोलन- अन्ना

cleanmediatoday.blogspot.com
लोकसभा की तारीखे आने के साथ ही होगे आन्दोलन- अन्ना 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
मुंबई/सतरा: 28 मई: (सीएमसी)  अन्ना ने कहा कि सरकार के गैर रवैये के कारण भारत को नुकसान उठाना पड़ रहा है जो बर्दास्त नहीं किया जायेगा और आगे हम लोक सभा की तारीखे आने के साथ ही आन्दोलन करेगे!  
उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत नहीं बनाना चाहती है। लोकसभा में आठ बार पेश किए जाने के बावजूद लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो सका है। अगर विधेयक पहले पारित हो गया होता तो आधे मंत्री सलाखों के पीछे होते। 
लोकायुक्त विधेयक पर अपने राज्यव्यापी दौरे के दौरान एक रैली में उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 ‘अब या कभी नहीं’ के समान होगा। यदि तब तक मजबूत लोकपाल नहीं आता है तो मैं देश भर का दौरा करूंगा और लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही रामलीला मैदान (दिल्ली में) रहूंगा। सामाजिक कार्यकर्ता ने पिछले साल अपने लोकपाल आंदोलन को नाकाम करने के लिए गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर आरोप लगाया। 

जेट में लगी आग

cleanmediatoday.blogspot.com
जेट में लगी आग 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
मुंबई: 28 मई: (सीएमसी)  मुंबई से उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज की रियाद में आज तडके उड़ान भरते समय आग लग गयी जिसके बाद उसे तत्काल ही हवाई अड्डे पर उतर लिया गया ! हवाई जहाज से यात्रा कर रहे सभी लगभग 158 यात्री सुरक्षित हैं। 
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि आग उस समय लगी जब विमान सुबह लगभग पांच बजकर 40 मिनट पर हवाईअड्डे पर उतरा। आग बाएं इंजन में लगी। आग का पता लगते ही विमान चालक ने इंजन बंद कर दिया। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया। 

Sunday, 27 May 2012

Team Anna charges PM and 14 other ministers with graftt

cleanmediatoday.blogspot.com


Team Anna charges PM, 14 ministers with graft
Clean Media Correspondent


New Delhi, May 27 (CMC) Renewing its battle with the UPA government, Team Anna on Saturday attacked the top brass of the Congress led UPA leveling corruption charges against prime minister Manmohan Singh and 14 other cabinet ministers, including finance minister Pranab Mukherjee and home minister P Chidambaram.
They demanded a probe into the charges by an independent special investigative team to be formed under the chairmanship of three retired senior judges.
Addressing a press conference here on Saturday, Team Anna member Prashant Bhushan said they have sent documents regarding the 15 cabinet ministers to Manmohan Singh. They have sent 79 “chargesheets” along with a letter addressed to the PM and set June 25 as deadline for the government to act on their demands.
The letter includes names of six retired judges. The activists want the government to select any three them to head the proposed investigation committee.
“We want setting up of a special investigation team which would probe the charges against the ministers within six months. If such a probe is not initiated, we will launch a nationwide movement on July 25,” said Arvind Kejriwal. Kejriwal said the same team can also look into all allegations leveled against Team Anna members and if anyone of them is found guilty, they could be given twice the punishment.
Claiming that the demand is a step towards the formation of a strong Lokpal, the activists cited reports of the Comptroller and Auditor General of India (CAG) and media to level charges against the ministers.
The activists alleged that when Manmohan Singh held the coal portfolio between 2006 and 2009, coal blocks were given away at throw away prices, which allowed private firms to make windfall gains.
“Facts clearly show that Dr Singh abused his position to give huge pecuniary benefits to private parties, which is an offence under the Prevention of Corruption Act. Therefore the matter needs a thorough independent investigation,” the Team Anna’s chargesheet says.
Bhushan said, “The PM has a clean public image. He should be happy to order an independent probe to clear his name.”
Chidambaram has been charged for his role in the 2G spectrum allocation scam and for FIPB approval of the Aircel-Maxis deal, while Pranab Mukherjee was alleged to be involved in the Scorpene submarine deal scam.
The other ministers named in Team Anna’s chargesheet are agriculture minister Sharad Pawar, external affairs minister SM Krishna, urban development minister Kamal Nath, heavy industries minister Praful Patel, science and technology minister Vilasrao Deshmukh, telecom minister Kapil Sibal, law minister Salman Khurshid, shipping minister GK Vasan, new and renewable energy minister Farooq Abdullah, chemical and fertilizers minister MK Alagiri, power minister SK Shinde, and micro and small enterprises minister Virbhadra Singh.
However, the Congress described the charges as diversionary tactics. “This is their way of responding to reports about internal differences in their team. What is there to respond about the so-called charges that they are leveling? They have been repeating these baseless allegations for quite some time, and some of the ministers have even initiated legal proceedings,” said party spokesperson Manish Tewari.

Its Dhoni vs Gambhir today

cleanmediatoday.blogspot.com

Its Dhoni vs Gambhir today

Clean Media Correspondent

Chennai, May 27, (CMC) Kolkata Knight Riders captain Gautam Gambhir  will have to show his mettle here at MA Chidambaram stadium in Chennai today against his own national team captain Ranchi prince Dhoni.
Poles apart Captains of the two teams that will fight it out for the IPL V trophy in Chennai on Sunday, Chennai Super Kings' MS Dhoni and Kolkata Knight Riders' Gautam Gambhir, are as different as leaders as they are as individuals.
The only striking similarity between the two is that both can lay claim to bringing home the World Cup. In last year's final, it was Gambhir's 97 that put India in the driver's seat, and Dhoni's unbeaten 91, sealed with a six, that fulfilled a billion dreams.
The differences are more conspicuous. As Gambhir and Dhoni sat next to the IPL trophy at the pre-match press conference, they cut contrasting figures. The perpetually brooding Gambhir was all intensity. Decked in the team's purple-and-gold, an anxious energy was present in his every gesture.
Dhoni was the exact opposite. Just to understand how relaxed he was, one need not even look into his peaceful eyes or see the stillness of his palm, a glance at his feet was enough. Army fatigue boots don't go well with IPL attire, especially not with CSK's trademark all-yellow colours.
Dhoni, of course, could care less. He wore what he was comfortable in. For those eager to step into his boots, here's a little heads-up; he himself doesn't want to put them on unless necessary!
Contrasting styles
Talking about captaincy, the two had varying takes. A case in point would be how they dealt with two of their key players plagued by poor form.
Yusuf Pathan had been woefully out of touch, getting only 153 runs in 15 matches. Gambhir, however, backed him till he came good.
After Pathan's match-winning 40 against Delhi in the first qualifier, Gambhir said, "People asked me why I was sticking with Yusuf and I always said it was a matter of time, and he has done that. I didn't want to keep chopping and changing. Whoever is there in the dressing room is there because he has my faith, I back him completely." 
Dhoni had a similar problem with Murali Vijay, who's been an integral member of the team that has won back-to-back titles. After a poor run in the league phase, Dhoni benched him and issued a warning, albeit with words of encouragement thrown in.
"At the start of the season, he did not do really well and in between we gave him rest for a few games. I told him I won't pick him, but the door is open if he bats like the Murali Vijay we all know. I advised him to go to the nets and express himself. He responded very well."
The result was an innings of 113 in CSK's most important match of the season.
It shows there is room for more than one style of captaincy. However, only one of these styles will be rewarded on Sunday. Which one?

Make-believe win in 2014 polls fires BJP rank & file

cleanmediatoday.blogspot.com

Make-believe win in 2014 polls fires BJP rank & file
Clean Media Correspondent

With the BJP’s two-day national executive meet in city being perceived as a successful event, the party workers are charged up, believing that the BJP-led National Democratic Alliance has a real chance at winning the 2014 Lok Sabha elections.Fuelling the sentiment was the fact that virtually every leader of import was present at the meeting, and which concluded with a public rally on Friday that saw Gujarat chief minister, and the star of the event, share a dais with BJP president Nitin Gadkari and other top leaders.
Of course, the seniormost BJP leader LK Advani was missing, and so was leader of the opposition Sushma Swaraj, but party workers aren’t unduly perturbed.“Advani was never scheduled to speak,” said an MLA, “and the reason is that today, his presence at public rallies have become embarrassing for us. As top leader, he will be called to speak last, but once Modi finishes speaking, the people leave. Worse, even our party workers don’t wait to hear Advani’s speech,” he said.
The first day was almost a non-starter after Modi didn’t turn up, and did so after his wishes to exclude his bête noire Sanjay Joshi from the event was met, seen as a snub to Gadkari. But an active BJP worker, who has been with the party for 20 years, said such top-level jockeying means little to people like him on the ground.
“Look, we all know that quite a few are trying to become PM or a top minister and are fighting amongst themselves. That is a natural ambition and in the end only one person can become PM. So we understand these small battles,” he said.
But he also averred that for many party workers, the real concern is not who becomes PM but that the party comes to power no matter what. “At our level, what matters is not who is the PM or whether Gadkari gets a second term (as party president) but that the BJP rules the country. Workers dedicate themselves to that cause, and winning the polls is the reward,” he said.
A former corporator from Mumbai echoed the sentiment, and blamed the media for blowing things out of proportion. “What the workers have noticed is that every top leader was present at the event, which shows that where it matters, the party is united as it heads towards 2014. This is a morale booster. One or two leaders not turning up hardly bothers the rank and file,” he added.
The MLA said the meeting and rally showed that the next generation leaders are coming to the fore and one could expect Advani to stay in the background. “We will go into 2014 on the strength of our good showing in all the BJP-ruled states and with Modi as the first among equals rather than as our PM candidate. This is something we believe our party workers too want,” he said.
But a lady who was waiting for Modi at the meeting centre was quite candid when she said: “Only Modi can become the PM. If the other (BJP) leaders try to stop him, we workers won’t allow that.”

Army Chief General 's show cause notice creates uncertainity over officers' elevation

cleanmediatoday.blogspot.com

Army Chief General VK Singh's show cause notice creates uncertainity over officers' elevation

Clean Media Correspondent

New Delhi, May 27 (CMC) The defence ministry on Saturday refused to be drawn into a slanging match with General V. K. Singh despite finding many aspects of the outgoing Army chief's outburst objectionable.
Gen. Singh has slammed the government and a section of the bureaucracy for pursuing an agenda to tarnish his image.

Though Gen. Singh, who retires on May 31, is leaving behind a string of controversies, the immediate headache for the defence ministry is the appointment of two Army commanders that has come under a cloud because of the Army chief's move to place a "discipline and vigilance (DV) ban" on Dimapur-based 3 Corps commander Lt. Gen. Dalbir Suhag.

The top posts in two key Army commands - eastern and western - are falling vacant on May 31.

While western Army commander Lt. Gen. Shankar Ghosh is retiring next week, eastern Army commander Lt. Gen. Bikram Singh will take over as the new Chief of Army Staff (COAS) after General Singh retires.

Lt. Gen. Suhag, who was next in line to become the Army chief after two years, was tipped to become the eastern Army commander replacing Lt. Gen. Bikram Singh.
Military secretary Lt. Gen. Sanjiv Chachra was slated to become the western Army commander.
But the two appointments have now run into uncertainty with Gen. V. K. Singh's move to issue a showcause notice to Lt. Gen. Suhag. The defence ministry will now go into the details of the case and investigate the charges made against Lt. Gen. Suhag by the Army chief in the showcause notice.
Even if Lt. Gen. Suhag is cleared of the charges, the entire process will take some time.

In the event of Lt. Gen. Suhag missing the promotion bus, the delay in announcement of new Army commanders could also mean curtains for Lt. Gen. Chachra's elevation as he has just two years of service left. The defence ministry will then be forced to consider the names of new officers.
This will open the door for Adjutant General, Lt. Gen. J. P. Nehra, and 1 Corps commander Ashok Singh to become Army commanders.

Cong flak for Singh
Praveen Davar, AICC secretary and chairman of the party's exservicemen cell, slammed General Singh, alleging that he was playing havoc with the system on the eve of his retirement and accused him of losing mental balance.

Wednesday, 23 May 2012

पेट्रोल के दाम 7.5 रूपये बढे

cleanmediatoday.blogspot.com
पेट्रोल के दाम 7.5 रूपये बढे 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 23 मई: (सीएमसी)   आज रात्रि से पेट्रोल की दरों में 7.50 रुपए की वृद्धि हो गयी है जिसे अभी तक की सरकार के द्वारा पेट्रोल के दाम की गयी सबसे बड़ी वृद्धि मानी जा रही है। 
तेल कंपनियों का कहना है कि वर्तमान में पेट्रोल पर अंडर रिकवरी 7.17 रुपए है और इसमें स्थानीय करों को मिला दिया जाएगा तो कम से कम 8.60 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की जानी चाहिए। तेल कंपनियां ने पेट्रोल की कीमत में एक दिसम्बर 2011 को अंतिम बार बढ़ोतरी की थी और इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और अरुणाचल प्रदेश की विधानसभाओं और अप्रैल में दिल्ली नगर निगमों के चुनाव फिर बजट सत्र की वजह से दाम नहीं बढ़ाए जा सके। हालांकि इस दौरान कंपनियों ने सरकार से दाम बढ़ाने की अनुमति मांगी थी, किंतु सरकार की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली। 

पत्थर व्यवसायी ने मायावती के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

cleanmediatoday.blogspot.com
पत्थर व्यवसायी ने मायावती के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लखनऊ: 23 मई: (सीएमसी)  राजस्थान के एक पत्थर तथा मूर्ति व्यवसायी ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्मंत्री मायावती के विरुद्ध पत्थर के कार्य का भुगतान नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
राजस्थान से आये पत्थर तथा मूर्ति कारोबारी राम अवतार सैनी ने थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि उसने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के माल एवेन्यू स्थित बंगले तथा तीन स्मारकों के लिये तीन करोड़ पांच लाख रुपये मूल्य के पत्थर तथा मूर्ति की आपूर्ति की थी लेकिन उसे भुगतान नहीं किया गया। उसने मायावती के घर तथा उनके दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यालय पर 20 बड़ी मूर्तियां तथा सात मध्यम आकार की प्रतिमाएं लगवाई थीं। 

उसका आरोप है कि उसने कुल छह करोड़ 21 लाख रुपये का काम किया था जबकि उसे तीन करोड़ 16 लाख रुपये का ही भुगतान किया गया।

गुरुवार को होगा आरुषि हत्याकांड का फैसला

cleanmediatoday.blogspot.com
गुरुवार को होगा आरुषि हत्याकांड का फैसला 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
गाजियाबाद: 23 मई: (सीएमसी)   केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में आरुषि हत्याकांड की बहस आज पूरी हो गई, अदालत इस मामले में अपना आदेश गुरुवार को सुनाएगी। 
गौरतलब है कि सोमवार को अदालत ने सीबीआई की ओर से तलवार दंपति को सौंपे गए दस्तावेजों के अध्ययन के लिए एक दिन का समय देते हुए मंगलवार तक अदालत की कार्यवाही स्थगित कर दी थी। बचाव पक्ष ने इन कागजातों के अध्ययन के लिए 15 दिन का समय मांगा था, जिसे अदालत ने नामंजूर कर दिया था। अदालत ने 16 मई को सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित करते हुए आरुषि के माता-पिता को कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा था। सत्र न्यायालय में इस मामले की सुनवाई 11 मई को शुरू हुई थी। तलवार दम्पत्ति पर हत्या, षड्यंत्र तथा सबूत मिटाने के आरोप हैं।

सैन्य हेलीकाप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

cleanmediatoday.blogspot.com
सैन्य हेलीकाप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 23 मई: (सीएमसी)  बुधवार को सियाचिन में रसद आपूर्ति के लिए नियमित उड़ान पर उड़ा सैन्य हैलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सेना के एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरा पायलट गम्भीर रूप से घायल हो गया। 
दिल्ली में सेना मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पायलट सियाचिन के उत्तरी क्षेत्र में स्थित भीम पोस्ट हेलीपैड पर दिन में 11.45 बजे हेलीकॉप्टर उतारने की कोशिश करते समय नियंत्रण खो बैठे जिसके बाद हेलीकॉप्टर 400 मीटर की उंचाई से गिर गया। इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा पायलट गम्भीर रूप से घायल हो गया। 

नासिक में अन्ना हजारे अस्पताल में भर्ती

cleanmediatoday.blogspot.com
नासिक में अन्ना हजारे अस्पताल में भर्ती 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नासिक: 23 मई: (सीएमसी)   भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नासिक इकाई के अध्यक्ष पीबी करंजकर के अनुसार, ''थकान और कमजोरी के कारण अन्ना हजारे को नासिक के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उन्होंने नंदरबार जिले का दौरा रद्द कर दिया। 
अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि मजबूत लोकायुक्त के लिए महाराष्ट्र के दौरे पर निकले हजारे आज सुबह यहां धुले शहर से पहुंचे जहा तबियत ख़राब होने के साथ ही साईंबाबा हार्ट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उनकी जांच करनी शुरू कर दी। 
गौरतलब है कि लोकायुक्त विधेयक के मुद्दे पर हजारे एक मई से महीने भर के राज्य के दौरे पर हैं और वह कल शाम यहां एक आम सभा को संबोधित करेंगे। 

बिहार के मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव

cleanmediatoday.blogspot.com
बिहार के मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
पटना: 23 मई: (सीएमसी)  आज सेवा यात्रा के पहले दिन जब नीतीश का काफिला बक्सर से गुजर रहा था तो पानी की किल्लत से नाराज लोगों ने उनके काफिले को रोक लिया और पथराव किया साथ में ही मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। पथराव से मुख्यमंत्री नीतीश की गाड़ी को तो नुकसान नहीं हुआ लेकिन काफिले में पीछे मौजूद प्रशासन की दर्जन भर गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, किसी गाड़ी के शीशे टूटे तो किसी में पत्थर की चोट के गहरे निशान बनें
नीतीश बुधवार को सेवायात्रा के लिए बक्सर के चौसा गए थे कि वाही उनके काफिले पर पत्थर बरसने लगे, मुख्यमंत्री के काफिले पर पत्थर बरसाने वाले ग्रामीणों का रोष दरअसल बिजली, पानी की किल्लत की वजह से था जिसके शिकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होना पड़ा

चौथे परमाणु संयंत्र पर आधा काम कर चूका है पाक- अमेरिका

cleanmediatoday.blogspot.com
चौथे परमाणु संयंत्र पर आधा काम कर चूका है पाक- अमेरिका 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वॉशिंगटन: 23 मई: (सीएमसी)  अमेरिका के नवीनतम उपग्रह चित्रों के अनुसार पाकिस्तान ने खुशाब स्थित चौथे परमाणु संयंत्र पर आधा काम कर चूका है। इस परमाणु संयंत्र से प्लूटोनियम के उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। 
वॉशिंगटन स्थित थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी (आईएसआईएस) ने कहा कि संयंत्र का निर्माण पूरा होने पर इस्लामाबाद बड़ी संख्या में छोटे परमाणु हथियार बना सकेगा। स्टॉकहोम स्थित इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को दुनिया के सबसे तेज बढ़ते कार्यक्रमों में मानता है। उसका आकलन है कि इस्लामाबाद के पास 90 से 110 परमाणु हथियार हैं।
हालिया परमाणु चित्रों को जारी करते हुए आईएसआईएस ने कहा कि चौथे खुशाब संयंत्र का निर्माण और भवन का काम प्रगति पर है और लगभग आधा पूरा हो चुका है। आईएसआईएस के उपलब्ध चित्रों के मुताबिक तीसरे परमाणु संयंत्र के निर्माण से लगभग तीस फीसदी तेजी से चौथे संयंत्र का निर्माण हो रहा है और इसका बड़ा बाहरी हिस्सा लगभग 15 महीने में पूरा हो जाएगा ।
गौरतलब है कि इस्लामाबाद से 200 किलोमीटर दक्षिण में स्थित रिएक्टर खुशाब परमाणु स्थल पर नवीनतम है और परमाणु हथियारों के लिए आवश्यक प्लूटोनियम के उत्पादन के लिए इसे विशेष तौर पर बनाया जा रहा है।

राजीव गाँधी के हत्यारे को मिली बारहवी की डिग्री

cleanmediatoday.blogspot.com
राजीव गाँधी के हत्यारे को मिली बारहवी की डिग्री 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
चेन्नई: 23 मई: (सीएमसी)  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में तमिलनाडू के वैलूर जेल में बंद दो कैदियों ने जेल में कैदियों को मिलने वाली शिक्षा सुविधा के तहत 12वीं की परीक्षा पास कर ली। 
अधिकारियों के मुताबिक मुरुगन उर्फ श्रीहरण और एजी पेरारिवलन उर्फ अरिवु ने काफी अच्छे अंक हासिल किए। मुरुगन को कॉमर्स में कुल 200 में 200 अंक मिला। सभी विषयों में कुल 1,200 अंक में से उसे 80 फीसदी या 983 अंक मिला, जबकि पेरारिवलन ने कुल 1,200 में 91 फीसदी या 1,096 अंक हासिल किया। दोनों ने वेल्लोर जेल से प्राइवेट उम्मीदवार के रूप में परीक्षा दी थी। 
गौरतलब है कि राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को चेन्नई के निकट एक चुनावी सभा में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने कर दी थी।