News

Friday, 4 May 2012

Foreign powers's hands behind the team Anna - Kasmi

cleanmediatoday.blogspot.com
अन्ना टीम के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ- कासमी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लखनऊ: 4 मई: (सीएमसी)   मुफ्ती शमून कासमी ने कहा की टीम अन्ना विदेशी ताकतों के इशारे पर काम कर रही है और इसको साबित करने के लिए अरविन्द केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कर सकते है।
कासमी का कहना है कि मैं अन्ना हजारे के साथ हूँ  पर उनके साथ खड़ी टीम सही नहीं है और मई उनको उनकी टीम का असल चेहरा दिखाऊंगा।  कासमी का दावा है कि सोशल मीडिया का उपयोग करने वाली टीम अन्ना इंडिया अगेंस्ट करप्शन के लिए हुए चंदे से एसी क्लास हवाई यात्राएं कर रहे हैं जबकि पब्लिक को इमोशनली ब्लैकमेल करने के लिए प्लेटफार्म पर अखबार बिछाकर बैठते हैं और इन तस्वीरों को वेबसाइट पर डाल देते हैं। 
उन्होंने कहा की देश के कोने कोने में जा कर के मैं अन्ना के साथ काम कर रहे लोगो की असलियत सबको बताउगा  




No comments:

Post a Comment